Amit Malviya On Bypoll: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के अमन गिरि ने गोला गोकर्णनाथ सीट बरकरार रखी, जो पहले उनके पिता अरविंद गिरी के पास थी। अरविंद गिरी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे।
बिहार के गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी अपने पति विधायक सुभाष सिंह की मृत्यु के बाद चुनाव लड़ी और जीत हासिल की। वहीं, हरियाणा के आदमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई की जीत हुई।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---