Delhi News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सप्ताहभर पहले एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। 34 वर्षीय इंजीनियर ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। उसका 90 मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुरुष अधिकारों को लेकर नई बहस छिड़ गई थी। इस मामले में देशभर में कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए थे। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए थे। अब इस मामले में साउथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रेस्टोरेंट ने अपने प्रिंटेड इनवॉइस के जरिए इमोशनल तरीके से पूरी घटना के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह भी पढ़ें:संभल में 42 साल से बंद एक और मंदिर खुला; पिछले चार दिन में जानें क्या कुछ मिल चुका?
एक Reddit यूजर ने अपने दोस्त की हौज खास विलेज की विजिट का ब्योरा दिया है। जिसमें लिखा है कि दिल्ली का ये इलाका प्रसिद्ध हैंगआउट स्पॉट माना जाता है। मेरा दोस्त हौज खास मेट्रो स्टेशन पर एक फूड आउटलेट में रुका था। खाने के बाद उसे बिल मिला था, जिस पर इमोशनल मैसेज लिखा हुआ था। इसमें लिखा था कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में वे लोग शोक व्यक्त करते हैं। अतुल के जाने का उनको दुख है। जितनी सबकी लाइफ महत्वपूर्ण है, उतनी ही अतुल की थी। RIP भाई। उम्मीद है कि आपकी आत्मा को शांति मिलेगी।
यह भी पढ़ें:पेट में 14 करोड़ का कोकेन छिपाकर लाई थी कीनिया की महिला, चेन्नई एयरपोर्ट पर अरेस्ट; ऐसे खुला राज
Reddit यूजर के अनुसार मैसेज देख दोस्त भावुक हो गया और उसके रेस्टोरेंट के मालिक से इसको लेकर बात की। मालिक ने कहा कि हमारे लिए सब कुछ बिजनेस ही नहीं है। किसी आदमी की जिंदगी भी महत्वपूर्ण है। हम उसे वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उसकी यादों और नाम को जिंदा रखने की कोशिश तो कर सकते हैं। Reddit पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि न्यूज24 इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। इस पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इंजीनियर की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि ये प्रयास लोगों की जिंदगी की कीमत याद दिलाने का छोटा, लेकिन अच्छा तरीका है। मैं रेस्टोरेंट को बधाई देता हूं। दूसरे ने इसे दिल तोड़ने वाला बताया है। उसने लिखा है कि इस तरह की जागरूकता जरूरी है, लेकिन क्या हम जिंदगी की कीमत को जान सकेंगे? तीसरा यूजर रेस्टोरेंट मालिक के प्रति सम्मान व्यक्त करता है। शख्स ने लिखा है कि बिजनेस के साथ-साथ इंसानियत भी जरूरी है। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर आलोचना भी की है। इसे सिर्फ ध्यान आकर्षित करने का तरीका बताया है।