Delhi Politics News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला और आप 22 सीटों पर ही सिमट गई। चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप के जीते विधायकों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में आप के अगले प्लान पर विस्तार से चर्चा हुई। इसे लेकर आतिशी ने मीडिया से कहा कि AAP की जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है।
आप नेता और निवर्तमान सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के जो भी काम हैं, वो आप विधायकों को करने हैं। जनता ने आप के 22 विधायकों पर भरोसा करके उन्हें विधानसभा भेजा है। अब इन विधायकों की जिम्मेदारी है कि वे उनकी सेवा करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कब होगा शपथ ग्रहण समारोह? सामने आ गया बीजेपी का ये प्लान!विपक्ष की भूमिका निभाएंगे : आतिशी
उन्होंने कहा कि आप विधायकों की दूसरी जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है। आप विधायकों का काम है कि यह सुनिश्चित करें कि जो पार्टी सरकार बना रही है, वो जवाबदेह हो। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 2500 रुपये की योजना पास होगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे। आप इस पर बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को बीजेपी की तरफ से ये 2500 रुपये मिले।
बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे : आतिशी
आतिशी ने आगे कहा कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पिछले 10 सालों में आप ने जो काम किए हैं, उन्हें बीजेपी रोक न पाए। आप बीजेपी को बताना चाहती है कि जैसा उन्होंने वादा किया था, न सिर्फ सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सारी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे बने रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा, सरकारी अस्पतालों में सारा इलाज जारी रहेगा, इसलिए आप बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी चाहे वो दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections Result : बीजेपी के इन 6 उम्मीदवारों ने हासिल किए 1 लाख से ज्यादा वोट, AAP को दिया तगड़ा झटका!'जनता का जनादेश स्वीकार है'
आतिशी ने कहा कि अभी विश्लेषण चल रहा है कि आप क्यों हारी, लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। इतनी गुंडागर्दी के साथ यह चुनाव हुआ, ऐसा चुनाव दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। जहां खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है, खुलेआम शराब बांटी जा रही है, पुलिस बंटवा रही है और जो भी इसकी शिकायत कर रहा है उसे जेल में डाला जा रहा है, लेकिन दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।