Arvind Kejriwal may be attacked as per Intelligence Reports: दिल्ली विधानसभा चुनाव में खालिस्तानी आतंकी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के पास ये इनपुट आया है, जिसके बाद केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल समेत दिल्ली के कई बड़े नेता खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं।
बताया जा रहा है कि नेताओं पर चुनावी रैलियों और सभाओं में हमला किया जा सकता है। खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक इलेक्शन के वक्त आतंकी दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए सत्ताधारी पार्टी समेत विपक्ष के कुछ बड़े चेहरों को टारगेट कर सकते हैं।
थाना स्तर पर अलर्ट, नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही रिव्यू
दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो आतंकी हमले के इनपुट के बाद सभी पार्टियों के बड़े नेताओं के चुनावी कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। भीड़ का फायदा उठाकर कोई वारदात को अंजाम न दे इसके लिए स्थानीय थानों को अलर्ट किया गया है। चुनावी रैलियां, सभाओं से पहले सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया जा रहा है। बता दें दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मॉल में एस्केलेटर से कैसे गिरा 3 साल का बच्चा? पलभर में हो गई मौत
कैबिनेट मंत्रियों की निगरानी बढ़ी
बता दें दिल्ली के सीएम और कैबिनेट मंत्रियों के पास दिल्ली पुलिस की सुरक्षा होती है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर या कोर्ट के आदेश के बाद किसी विधायक को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती है। आगामी विधानभा चुनावों में हमले की आशंका के बाद पुलिस आप विधायकों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए है, खासकर कैबिनेट मंत्रियों की सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।