नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां आप व बीजेपी के पार्षदों में जमकर लातघुसे चले। दोनों पार्टियों के पार्षदों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में महिला पार्षद समेत कई पार्षद घायल हुए हैं। एक पार्षद सदन में ही बेहोश हो गए।
और पढ़िए –Delhi MCD House: सिविक सेंटर में भाजपा और आप पार्षदों के बीच मारपीट, एक हुआ बेहोश
कई पार्षद घायल हुए
सिविक सेंटर में हुई इस मारपीट में कई पार्षद घायल हुए हैं। सोशल मीडिया में पार्षदों के बीच मारपीट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियों में दोनों तरफ के पार्षद आपस में मारपीट करते दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में महिला पार्षद आपस में मारपीट करती दिख रही हैं। अब 27 फरवरी तक सदन की कार्रवाई स्थागित कर दी गई है। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे फिर से स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा।
मारपीट के बाद आप विधायक आतिशी सिंह ने मीडिया में बयान दिया कि बीजेपी के पार्षदों ने मेयर शैली ओबरॉय पर सदन और सदन के बाहर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जब स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हारने लगी तो बीजेपी के पार्षद गुंडागर्दी करने लगे। आतिशी ने कहा कि एमसीडी के हाउस में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गुंडागर्दी अपनी लफंगई का नमूना पेश किया। हमारी मेयर पर बुरी तरह से हमला किया। उन्हें जान बचाकर हाउस से भागना पड़ा। वे हाउस से बाहर गईं। तब भाजपा के पुरुष पार्षदों ने उन्हें फिजिकली असॉल्ट किया।
यह भी जानें
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। जिसमें 250 सदस्यों में से कुल 242 सदस्यों ने ही वोट डाले। वोटों की गिनती के दौरान एक वोट अनवैलिड हुआ तो भाजपा पार्षदों ने चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर मेयर शैली ओबेरॉय ने री काउंटिंग का आदेश दिया था।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें