दिल्ली से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां रोडरेज मामले में दोस्तों ने दोस्त की जान ले ली। किसी बात को लेकर तीन दोस्त आपस में भीड़ गए और दो दोस्तों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला? इस मामले में मृतक की मां राखी ने बताया कि मुझे फोन आया कि किसी ने मेरे बेटे को मार दिया है। उसे साजिश के तहत मारा गया है। मैं चाहती हूं कि जिस लड़की और लड़के का नाम इस मामले में शामिल है, उनसे पूछताछ कर उन्हें सजा दी जाए। मुझे पुलिस पर भरोसा नहीं है, वो अपराध करने वालों के घर की सुरक्षा कर रही है। मृतक की मां ने पुलिस इस केस की सही से जांच करने को कहा है।
रोडरेज का मामला बदल गया मौत में
शाहदरा स्थित रानी गार्डन इलाके में रोडरेज का मामला मौत में बदल गया। इस दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान यश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के सिलसिले में दो संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनके नाम अमान और रेहान बताया जा रहा है।
डीसीपी का बयान
शहादरा जिले के डीसीपी ने बताया कि गीता कॉलोनी इलाके में एक युवक की हत्या हुई है। मृतक यश की उम्र 19 साल बताई जा रही है। डीसीपी ने बताया कि तीनों युवक किसी बात को लेकर रोडरेज के मामला में शामिल थे। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि अमान और रेहान ने मिलकर यश कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच जारी है
हत्याकांड में अभी तक दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच में खुलासा
यह पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां 20 साल के यश, जो रानी गार्डन का निवासी है। बीती रात उसको चाकू मार दिया गया। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। इलाज से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में पाया कि मृतक अपनी स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अन्य युवक की स्कूटी टच हो गई। बस इतनी सी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। वहीं, दूसरे युवक के दोस्त भी आ गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे चाकू मार दिया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली के मंत्री CBI से कराएंगे जांच, आप सरकार पर लगाया बड़ा आरोप