Delhi: कालका मंदिर में जागरण के दौरान भगदड़ में एक की मौत 17 घायल, सिंगर B Praak को देखने जुटी थी भारी भीड़
जागरण के दौरान गिरा मंच
Delhi Kalkaji Temple accident due to stage collapse during Jagran: दिल्ली के कालका जी मंदिर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां कल रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई। सिंगर B Praak शो के लिए पहुंचे थे। हादसा रात 12:30 बजे के करीब हुआ। कार्यक्रम में बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। ज्यादा से ज्यादा लोग मंच के नजदीक पहुंचना चाह रह थे। इसके अलावा मंच के किनारे बने साइड मंच पर भी लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
मंदिर प्रशासन और पुलिस के मना करने के बावजूद लोग काबू में नहीं आए और मंच का साइड वाला हिस्सा गिर गया। मंच का हिस्सा गिरते ही अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-Today Weather: मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-NCR में धूप खिलेगी या बरसेंगे बादल? जान लें मौसम का हाल
नहीं मिली थी आयोजन की अनुमति
दरअसल महंत परिषर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया था। पिछले 26 वर्षों से इसका आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर वहां करीब 1500-1600 लोगों की भीड़ जमा थी।
आयोजकों और वीआईपी लोगों के परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था। चबूतरा लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था। लगभग 12:30 बजे ज्यादा लोगों की वजह से बजे मंच नीचे की ओर झुक गया। इसमें मंच के नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए एम्स ट्रॉमा सेंटर, सफदरजंग अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में 17 लोगों को आई चोट
फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। हादसे में 17 लोगों को चोटें आई हैं। लगभग 45 साल की एक महिला को मैक्स अस्पताल में मृत लाया गया था, जिसकी अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। उसे दो लोग ऑटो से अस्पताल ले गये। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है। कुछ को फ्रैक्चर की चोट आईं हैं। इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304ए/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-राहत फतेह अली खान ने नौकर को चप्पल से पीटा, पाकिस्तानी सिंगर का Video Viral
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.