TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Delhi News: कल फिर होगी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, समन जारी 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से कल फिर पूछताद करेगी। अभिनेत्री को 19 सितंबर के लिए समन जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। Delhi Police has summoned […]

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से कल फिर पूछताद करेगी। अभिनेत्री को 19 सितंबर के लिए समन जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।
  सुबह 11 बजें उन्हें ईओडब्ल्यू ऑफिस पर पहुंचना है। इससे पहले 14 सितंबर को अभिनेत्री से पूछताछ की गई थी। उस दिन उनसे सुकेश से उनकी दोस्ती व उनके काम के बारे में पूछताछ की थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में जांच कर रही है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है जिसमें सुकेश शामिल हैं। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था। फिर भी, उसने अपने आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करना चुना और इसके बावजूद वह उसके साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल हो गई।


Topics: