नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन गुरुवार सुबह कुछ समय के लिए एक बार फिर बाधित हो गई। हालांकि इस बार ऐसा किसी तकनीकी खामी की वजह से नहीं, बल्कि एक यात्री के पटरी पर पहुंच जाने की वजह से हुआ।
इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने ट्विटर पेज पर बताया कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से तिलक नगर के बीच चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो सेवा एक यात्री के पटरी पर मिलने की वजह से बाधित हुई है।"
हालांकि थोड़ी देर बाद सेवाओं को फिर से सुचारु कर दिया गया। DMRC द्वारा ट्विटर पर एक और अपडेट साझा किया गया कि सेवा सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग कारणों के चलते दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा कई बार बाधित हुई है।