नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को नार्को टेरर केस में ड्रग्स (मेथामफेटामाइन व हेरोइन) की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार 312.5 किलो मेथाफेटामाईन और 10 किलो हाई क्वालिटी की हेरोइन जब्त कर दो अफगानी नागरिकों गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स की यह खेप पहले चेन्नई से लखनऊ और वहां से दिल्ली लाई गई थी। ये ड्रग्स दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, हिमांचल और राजस्थान में सप्लाई की जानी थी।
स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर हर गोविंद धालीवाल के मुताबिक दोनों अफगानी नागरिक भारत में शरणार्थी के तौर पर रहे रहे और यह अपनी वीजा दो बार बढ़वा चुके थे। पुलिस के मुताबिक ड्रग्स बेचकर मिलने वाली रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में होना था। पहले मेथाफेटामाईन अफगानिस्तान से समुंद्र के रास्ते ईरान और फिर असब सागर से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते चेन्नई के पोर्ट लाया जाता था। अब इसका नया बेस अफगानिस्तान बन चुका।