एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत के बाद बताया कि उन्होंने शपथग्रहण की समयसीमा पर चर्चा की. भुजबल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, 'कल शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो सकता है, डिप्टी सीएम पर फैसला 2 घंटे में हो जाएगा. सीएम फडणवीस ने सहज भाव से जवाब दिया कि कोई अड़चन नहीं, एक-दो घंटे में सब तय हो जाएगा.' एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम का पद खाली है, जिसकी प्रमुख दावेदार उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को माना जा रहा है. भुजबल के अनुसार कुछ देर में इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा कि अजित पवार की जगह कौन लेने वाला है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले एनसीपी नेता
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने बताया, 'हम लोग सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने गए थे. प्रफुल्ल भाई, टाटकरे, मैं और मुंडे साथ थे. कल रात को भी उनसे भेंट हुई थी. हमने पूछा कि क्या कल शपथग्रहण से लेकर सब कुछ हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है. जब कोई चला जाता है, तो कभी तीन दिन का शोक रखते हैं, कभी दस दिन का. उस दौरान लोग बाहर नहीं निकलते या कुछ ऐसा ही होता है, मुझे ठीक से नहीं पता. टाटकरे और प्रफुल्ल भाई खुद इसकी पड़ताल कर रहे हैं. संभवतः एक-दो घंटे में फैसला आ जाएगा.'
---विज्ञापन---
अजित पवार के निधन के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि पार्टी के प्रमुख नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे ने अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुलाकात की , जहां संगठन के भावी नेतृत्व और राजनीतिक दिशा पर गहन विचार-विमर्श हुआ. अजित की कमी से पैदा शून्य को भरने की दौड़ में एनसीपी नेता सक्रिय दिख रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि अजित की बारामती लोकसभा सीट से सुनेत्रा पवार चुनाव मैदान में उतर सकती हैं, साथ ही उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद सौंपने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा.
---विज्ञापन---
वहीं, प्रफुल्ल पटेल को अंतरिम कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. पार्टी के भीतर शरद पवार गुट के साथ एकीकरण की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है. जानकारों के अनुसार, अजित पवार नगर निगम चुनावों के दौरान से ही एनसीपी (एसपी) के साथ विलय की प्रक्रिया में जुटे थे.