TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

हाथ में उस्तरा, बंदर जैसी ड्रेस, उछल-कूद : MP विधानसभा में ऐसे क्यों पहुंचे कांग्रेस MLAs?

मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने किसान और युवाओं के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. (एमपी से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने सरकार को ऐसे घेरा.

मध्य प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ अजीब प्रदर्शन किया. जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उईके बंदर की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके हाथ में एक उस्तरा था. विधानसभा परिसर के बाहर जब दूसरे विधायक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे तो वे उछल-कूद कर रहे थे. ये कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ खाद समेत किसानों और युवाओं के कई मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस विधायकों के हाथ में सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर भी थे. उन पोस्टर्स पर लिखा था, 'जनसेवा मित्रों की नियुक्ति पर उस्तरा चला', 'बेरोजगारी बढ़ी, उम्मीदें टूटी', 'जनता की जेब पर चला उस्तरा'.

विधानसभा परिसर में विरोध-प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायकों ने नुक्कड़ नाटक भी किया. इस दौरान बंदर के ड्रेस पहने कांग्रेस विधायक उछल कूद करते रहे. उन्होंने इसे सरकार और सिस्टम का प्रतीक बताया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : MP में टूटा ब्रिज, पुल से बाइक सहित नीचे गिरे CRPF जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम; PWD ऑफिसर सस्पेंड

---विज्ञापन---

क्या हैं कांग्रेस का कहना?

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बंदर रूपी सरकार, किसान, युवा के मुद्दे, स्वास्थ सेवाओं और कानून व्यवस्था पर उस्तरा चला रही है.

यह भी पढ़ें : MP में दलाली पर News 24 का स्टिंग ऑपरेशन, बौखलाए RTO ने MPCG की टीम पर कराया जानलेवा हमला

साथ ही उमंग सिंघार ने कहा कि “ये बंदर के हाथ में उस्तरा…कहावत का सांकेतिक प्रदर्शन है. भाजपा सरकार के हाथ में सत्ता का उस्तरा आ जाने से वह प्रदेश की जनता के हितों को लगातार चोट पहुंचा रही है. बंदर रूपी भाजपा सरकार के हाथ में उस्तरा आ गया है, और वह युवाओं के रोजगार, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और किसानों के अधिकारों पर बेरहमी से उस्तरा चला रही है.”

भाजपा ने कैसे किया पलटवार?

कांग्रेस विधायकों के बंदर बनकर विरोध करने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "कांग्रेस विधायकों को नौटंकी कंपनी में शामिल हो जाना चाहिए. बच्चों की एग्जाम के बाद छुट्टी होने वाली है. गांव-गांव में नौटंकी कंपनी अच्छी चलेगी. विधानसभा में आकर नौटंकी करना और विधानसभा की गरिमा को तार-तार करना ये कांग्रेस की आदत हो गई है."

वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने जैसे-तैसे जो 25-50 विधायक चुने हैं, मेहरबानी करके बंदर न बनें. जनता के वोट की कीमत समझें, उस्तरा हाथ में न लें. देशभर में जितने आपको वोट मिले उससे ज्यादा तो हमने आयुष्मान कार्ड बना दिये. जितने कांग्रेस के टोटल वोटर नहीं हैं, उससे ज्यादा हमने प्रधानमंत्री आवास बनवा दिए. ये नाटक नौटंकी विधानसभा में न करें."


Topics:

---विज्ञापन---