TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पुरानी दिल्ली की गलियों में राहुल गांधी का सैर-सपाटा: बंगाली मार्केट में खाई चटपटी आलू-टिक्की और गोलगप्पे, लोगों से की बात

Rahul Gandhi Visit Old Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की शाम अचानक पुरानी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने यहां बंगाली मार्केट में स्ट्रीट फूड के जायके का लुत्फ उठाया। इस दौरान लोग उनकी फोटो भी खींचते नजर आए। राहुल गांधी ने इस दौरान मार्केट में तमाम लोगों से बात भी की। राहुल गांधी बंगाली मार्केट की एक […]

Congress Leader Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Visit Old Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की शाम अचानक पुरानी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने यहां बंगाली मार्केट में स्ट्रीट फूड के जायके का लुत्फ उठाया। इस दौरान लोग उनकी फोटो भी खींचते नजर आए। राहुल गांधी ने इस दौरान मार्केट में तमाम लोगों से बात भी की। राहुल गांधी बंगाली मार्केट की एक गली में चाट की दुकान पर चटपटी मटर चाट खाते नजर आए। इस दौरान उनकी कई लोगों ने फोटो खींचे। राहुल गांधी ने नीले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी।

राहुल ने पिछले हफ्ते खाली किया था सरकारी बंगला

राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते ही दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली किया है। अब वे 10 जनपथ रोड स्थित मां सोनिया गांधी के आवास पर शिफ्ट हो गए हैं। बीते 27 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था। उन्हें 22 अप्रैल तक इसके लिए समय मिला था।

18 साल से बंगले में रह रहे थे राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में अमेठी से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 2005 में राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन बंगला आवंटित किया गया था। लोकसभा हाउसिंग कमेटी के नोटिस पर राहुल गांधी ने कहा था कि वे आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी हैं।

23 मार्च को संसद से अयोग्य हुए थे राहुल

राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने बीते 23 मार्च को 2019 के मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के इस फैसले के एक दिन बाद 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया था। राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे। उससे पहले वे यूपी के अमेठी से सांसद रह चुके हैं। यह भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: बीदर में राहुल गांधी की रैली, बोले- BJP 40% कमीशन लेती है तो इन्हें 40 सीट देना, 41 मत देना


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.