TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में लोकदेवता अमरा जी भगत का बनेगा पेनोरमा

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बड़ा चुनावी दांव चला है। सीएम गहलोत ने बड़ा निर्णय लेते हुए जानकारी दी है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के गांव दौलतपुरा में लोकदेवता अमरा जी भगत का पेनोरमा बनेगा। पेनोरमा निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति […]

Lokdevta Amraji Bhagat
चित्तौड़गढ़: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बड़ा चुनावी दांव चला है। सीएम गहलोत ने बड़ा निर्णय लेते हुए जानकारी दी है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के गांव दौलतपुरा में लोकदेवता अमरा जी भगत का पेनोरमा बनेगा। पेनोरमा निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। बता दें इसमें अमरा जी भगत के द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाया जाएगा। यहां पर मुख्य पेनोरमा भवन, सभागार, हॉल, पुस्तकालय, प्रवेश द्वार, छतरी, स्कल्पचर्स, ऑडियो-विडियो सिस्टम, शिलालेख, विभिन्न आर्ट वर्क सहित अनेक कार्य होंगे। इस पेनोरमा के लिए जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा आराजी नंबर 366/115 रकबा 1.20 हैक्टर भूमि आवंटित की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाडरी समाज और जन भावनाओं के अनुरूप लोकदेवता अमरा जी भगत (अनगढ़ बावजी) पेनोरमा निर्माण की स्वीकृति दी है।

जानें कौन थे अमरा भगत

चित्तौड़गढ़ जिले के नरबदिया तहसील के भदेसर में संत शिरोमणि अमरा भगत का समाधि स्थल है। जब संत अमरा भगत का जन्म हुआ तो उन्होंने जन्म के 9 दिन तक अपनी मां का दूध नहीं पिया था। सूर्य पूजन की रस्म पूरी करने के बाद मां का दूध पीने पर इस यशस्वी बालक की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई। उस समय देश में प्लेग नाम की महामारी और लाल ताव के नाम की बीमारी फैली तो उन्होंने इस महामारी से बचाने के लिए अनगढ़ बावजी की धूनी पर अमरा भगत ने घोर तपस्या की और लोगों को बचाया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.