पंजाब के कई शहर और कस्बे जल्द बनेंगे स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन प्रोजेक्ट्स पर लगाई मुहर
Punjab Smart City Project, चंडीगढ़: पंजाब के कई शहर और कस्बे बहुत ही स्मार्ट सिटी बनने वाले हैं। हाल ही में पंजाब सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। सीएम भगवंत सिंह मान ने पंजाब के कई शहरों और कस्बों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री मान ने राज्य के बुनियादी ढांचे निवेश को बढ़ाते हुए इन प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई है। सीएम ने ये कदम राज्य के हर तरफ से विकास को सुनिश्चित करते हुए उठाया है।
आधिकारियों के साथ सीएम की बैठक
शनिवार को सीएम मान ने स्थानीय निकाय संबंधी विभाग के अधिकारियों के साथ खास बैठक की। जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों को विश्व स्तर की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य लोगों को हाई लेवल के इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना है। इस दौरान सीएम मान ने राज्य की अन्य परियोजनाओं के विस्तार का जायजा लिया। परियोजनाओं का जायजा लेते हुए सीएम ने कहा कि दुनिया में लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए सभी पेंडिंग प्रोजेक्ट के काम को अमल में लाया जाए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी पर CM मान ने दिया जवाब, गवर्नर पुरोहित से कहा-थोड़ा सब्र करिए
सभी नागरिकों को मिलेगा पीने का साफ पानी
सीएम मान ने आगे कहा कि राज्य में हर एक नागरिक को पीने का साफ पानी मिले इसके लिए सरकार दिन रात काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को साफ पानी वाले प्रोजेक्ट को तय समय तक पूरा के काम निर्देश दिया है, साथ ही लापरवाही को लेकर हिदायत भी दी है। सीएम ने जोर देते हुए कहा कि इन प्रोजेक्टों की सख्त निगरानी में पूरा जाये और सुनिश्चित किया जाए कि जारी हुए फंड का प्रयोग सही ढंग हो।
बैठक में स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री बलकार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत, स्थानीय निकाय विभाग के सचिव अजोए शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.