TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

16 अक्टूबर को होगी विष्णुदेव साय कैबिनेट की 15वीं बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को होगी। काफी दिनों बाद ये कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक में धान खरीदी की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

CM SAI CABINET MEETING
CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को राज्य कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, इस दौरान आने वाले राज्योत्सव और धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा भी किए जाने की संभावना है। आपको बता दें, प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने इस साल राज्य में 160 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है और 15 नवंबर से खरीदी शुरू करने का प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों द्वारा 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की मांग पर विचार और कुछ विभागों में नए पदों की मंजूरी के प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखे जा सकते हैं। कैबिनेट बैठक में विधायकों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है।

इन मुद्दों पर चर्चा संभव

इसके अलावा, पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को एक साथ कराए जाने पर भी चर्चा हो सकती है। इस संदर्भ में गठित आईएएस ऋचा शर्मा की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें दोनों चुनाव एक साथ कराने की अनुशंसा की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसके बाद मंत्रियों की व्यस्तता के कारण इस महीने की शुरुआत में प्रस्तावित बैठक स्थगित हो गई थी। ये भी पढ़ें-  ‘उन्हें हरियाणा का चुनाव नहीं भूलना चाहिए’, छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना  ये भी पढ़ें-  ‘समाज का उत्थान तब ही संभव है, जब हर व्यक्ति समृद्ध हो’, समारोह में बोले छत्तीसगढ़ राज्यपाल रमेन डेका


Topics:

---विज्ञापन---