TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: सुकमा में IED विस्फोट, नक्सली हमले में CRPF के दो जवान शहीद

Sukma IED Blast : छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली हमला हुआ। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को अपना निशाना बनाया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नक्सलियों की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो जवान शहीद।
Chhattisgarh Naxalite Attack : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी घटना सामने आई है। नक्सलियों के हमले में सीआईएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया। हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए। यह मामला सुकमा जिले के जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सिलगेर से टेकुलगुडेम जाने वाले रास्ते पर आईईडी लगाया था। वहीं, सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी का अग्रिम दल ट्रक और बाइक से आरओपी ड्यूटी के लिए टेकुलगुडेम की ओर जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा बलों का ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया। यह भी पढ़ें : Bijapur Blast: सोमनपल्ली मार्ग पर हुआ आईडी ब्लास्ट, नक्सली साजिश की आशंका हमले में बाकी जवान सुरक्षित नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। ये जवान ट्रक के चालक और सह चालक थे। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र हैं। इस अटैक में बाकी जवान सुरक्षित हैं। जवानों के पार्थिव शरीर को निकाला जा रहा है और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट, इन जिलों में पुलिस की विशेष निगरानी नकली नोट और प्रिंटर मशीन बरामद आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने आज ही नकली नोट और प्रिंटर मशीन समेत हथियार बरामद किए थे। नक्सलियों की ओर से मार्केट में नकली नोटों को खपाने के लिए ग्रामीणों से झांसा दिया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।


Topics:

---विज्ञापन---