TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ चुनाव में राहुल की एंट्री, बिलासपुर में आवास न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ 

Rahul Gandhi Live Update Chhattisgarh Raipur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 2 बजे बिलासपुर जिले में “आवास न्याय सम्म्मेलन” का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। यह आयोजन जिले के तखतपुर विकासखंड में आयोजित किया जाना है। बता दें कि इस दौरान उनके साथ सीएम बघेल भी मौजूद रहेंगें। यहां पर वह ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास […]

Rahul Gandhi In Raipur
Rahul Gandhi Live Update Chhattisgarh Raipur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 2 बजे बिलासपुर जिले में "आवास न्याय सम्म्मेलन" का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। यह आयोजन जिले के तखतपुर विकासखंड में आयोजित किया जाना है। बता दें कि इस दौरान उनके साथ सीएम बघेल भी मौजूद रहेंगें। यहां पर वह ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे।

लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित

ग्रामीण आवास न्याय, योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य के 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष बचे 6,99,439 पात्र परिवारों को आवास मुहैया कराने का यह निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है।

5 करोड़ की राशि का वितरण

इस मौके पर सांसद गांधी और मुख्यमंत्री बघेल 'मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना' के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण करेंगे। गांधी और बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत वाले 414 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तथा नगरीय क्षेत्रों में 1117 लाभार्थियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।

विशिष्ट अतिथि रहेंगे मौजूद

सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सांसद दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। यह सम्मेलन परसदा के फायर एवं एस.डी.आर.एफ. मैदान में आयोजित किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---