Chhatisgarjh Election 2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव नजदीक हैं इसके लिए सभी पार्टियां जान झोंक रही हैं। प्रदेश में आज कांग्रेस ने भिलाई में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं, उन्होंने वहां की महिलाओं के साथ राज्य का प्रमुख नृत्य 'सुआ डांस' भी किया।
लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीती के लिए ठीक नहीं
प्रियंका गांधी ने भिलाई में गुरुवार को कहा कि लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है और उन्हें एक साजिश के तहत धर्म और जाति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे बुनियादी सवाल न पूछें। यह सब ठीक नहीं है।
केंद्र सरकार पर किया हमला
भिलाई में भूपेश बघेल सरकार द्वारा आयोजित 'महिला समृद्धि सम्मेलन' को संबोधित करते हुए, प्रियंका ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है लेकिन पीएम के 'उद्योगपति मित्र' प्रति दिन 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।
प्रियंका को बचपन आया याद
बचपन के एक अनुभव को याद करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा कि जब एक बार मैं और पिता राजीव गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तब एक महिला ने मेरे पिता को रोका और उसने खराब सड़कों के बारे में शिकायत की। वह महिला मेरे पिता पर चिल्लाने लगी। मेरे पिता ने उसका जवाब दिया और जब मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें उस महिला के व्यवहार से बुरा लगा, तो उन्होंने कहा, नहीं। उनके पिता का कहना था कि सवाल पूछना महिला का कर्तव्य है और जवाब देना उनका कर्तव्य है।