Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के हाथ नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने AK-47 और इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं. सुकमा के किस्टाराम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिस दौरान सुरक्षाबलों का नक्सलियों ने सामना हुआ और फिर कई घंटे मुठभेड़ चली.
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर मज्जी का गिरोह के साथ सरेंडर, AK-47 राइफल समेत कई हथियार जब्त
---विज्ञापन---
8 लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर
बता दें कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 8 लाख के इनामी 40 वर्षीय वेट्टी मुका उर्फ मंगडू को भी ढेर किया है. मंगडू कोंटा एरिया कमेटी में सक्रिय था और अपने साथियों के साथ जंगल में छिपा था. SP किरण चव्हाण को मुखबिर से उसके जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए DRG की टीम को सुकमा रवाना किया. अलसुबह टीम जंगल पहुंची और नक्सलियों की तलाश शुरू की, लेकिन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
---विज्ञापन---
इनामी मंगडू के साथी भी मारे गए
मंगडू और उसके साथियों की सुरक्षाबलों के साथ करीब एक घंटा मुठभेड़ चली, जिसमें नक्सली मंगडू के साथ उसके साथी भी मारे गए. मंगडू सुकमा जिले के गोगुड़ा गांव का निवासी थी और कई साल से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. वह नक्सली संगठन की कोंटा एरिया कमेटी का सचिव था. मंगडू के पास Ak-47 राइफल रहती थी और राज्य सरकार ने उस पर 8 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. काफी समय से सुरक्षाबल उसकी तलाश में थे, जिन्हें आज कामयाबी मिली.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में STF-CRPF ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, 12 नक्सली ढेर; 2 जवान भी शहीद
मुठभेड़ में ACM हितेश भी ढेर हुआ
बता दें कि सुकमा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली ACM हितेश भी ढेर किया गया है. हितेश 9 जून को कोंटा के पास हुए IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था. उस धमाके में तत्कालीन ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हुए थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने आज हितेश को मारकर आकाश राव की शहादत का बदला ले लिया. इस तरह सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त प्रदेश बनाने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया.