Kabirdham Police Unique Initiative Against Naxalism :लोकसभा चुनाव की शुरुआत होने से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को हुई मुठभेड़ में 29 नक्सलियों की मौत होने की खबर सामने आई है। इसी बीच राज्य के कबीरधाम जिले में पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की मदद करने वालों को आर्थिक मदद के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी देने की बात कही गई है।
कबीरधाम जिला मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है और नक्सल प्रभावित है। यहां पुलिस ने गांवों में पोस्टर बंटवाएं हैं। इनमें सूचना देने पर इनाम की बात लिखी है। बता दें कि इस पहल के तहत पुलिस नक्सलियों पर लगाम लगाना चाहती है। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति नक्सलियों के बारे में जानकारी देता है और उसके आधार पर सूचना देने वाले को शख्स को नकद राशि और नौकरी का इनाम दिया जाएगा। आगे जानिए कि ये इनाम पाने के लिए क्या करना होगा।
मारे गए नक्सली तो नौकरी भी मिलेगी!
पुलिस ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति नक्सलियों के बारे में कोई जानकारी देता है और उस जानकारी के आधार पर नक्सली मारे जाते हैं तो सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का कैश इनाम और सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं, अगर नक्सलियों का आत्मसमर्पण होता है तो नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सरकारी नौकरी के मामले में लोगों को आरक्षक के रूप में भर्ती किए जाने की तैयारी है। बता दें कि पिछले दो दिनों से इस तरह के पोस्टर गांव-गांव में चिपकाए जा रहे हैं।