Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: धमतरी में स्कूल परिसर के अंदर झाड़ू-पोछा लगाते दिखे स्कूल के बच्चे, सोशल पर वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राइमरी स्कूल परिसर के अंदर एक स्कूली छात्रा पोछा झाड़ू लगाते दिख रही है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें धमतरी से रवि साहू की रिपोर्ट

धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राइमरी स्कूल से एक मामला सामने आया है। जहां पर स्कूल परिसर के अंदर एक स्कूली छात्रा स्कूल में पोछा झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही है। सोशल पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर गांव की एक महिला ने परिसर के अंदर बच्चों को काम करते हुए देखा, तो इस बात की लिखित शिकायत कलेक्टर से कर दी।

शिकायतकर्ता महिला ने पत्र में क्या कहा

वहीं, शिकायतकर्ता महिला पुष्प लता साहू ने कहा कि स्कूल में सफाई कर्मी मौजूद रहने के बावजूद बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोछा लगवाने का काम करवाया जा रहा है। इस तरह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से ऐसा काम करना बहुत ही ज्यादा गलत है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

कहां का है पूरा मामला ? 

यह पूरा मामला धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के गांव सरबदा के प्राइमरी स्कूल का है। जहां पर बच्चे स्कूल के अंदर झाड़ू-पोछा लगा रहे हैं। स्कूल में पढ़ाई के बदले साफ-सफाई का काम हो रहा है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कोई इस बात की सुध नहीं ले रहा है। महिला ने बच्चों के साथ हो रहे इस अमानवीय व्यवहार को लेकर जिले के कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। ये भी पढ़ें-  महिला टॉयलेट में कैमरा ऑन कर मोबाइल छोड़ देता था प्रिंसिपल, रायपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---