TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

CG: कुनकुरी को सीएम विष्णुदेव साय की सौगात, विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर

CM Vishnu deo Sai Gift To Kunkuri: जशपुर जिले के कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित कई कार्यों के लिए करोड़ों से अधिक राशि को मंजूरी मिली है।

CM Vishnu deo Sai Gift To Kunkuri
CM Vishnu deo Sai Gift To Kunkuri: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद जशपुर जिले में नए सिरे से विकास की गाथा लिखी जा रही है। विकास की इसी कड़ी में कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित कई कार्यों के लिए ढाई करोड़ से अधिक की राशि की मंजूरी मिली है। ये काम फिलहाल प्रक्रियाधीन है। इन कार्यों के पूरे हो जाने से कुनकुरी की तस्वीर संवर जाएगी और इससे नगर को भी अलग पहचान मिलेगी। इससे नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। जाएगा। जिसके लिए 98.31 लाख की राशि मंजूर है। इसके अलावा जयस्तंभ चौक के विकास परियोजना के लिए 22.12 लाख मंजूर हुए हैं, 120.43 लाख के इन दो कार्यों के अलावा भी बहुत से कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिनमें सड़क के किनारे पौधरोपण के लिए 11.92 लाख, हनुमान टेकरी पैदल पथ का निर्माण, अलग-अलग चौक चौराहों में जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जाएगा। Cobble stone pathway के लिए भी 10.03 लाख की मंजूरी मिली है। नगर के विभिन्न वार्डों में मिनी गार्डन भी बनाया जाना है।

मिनी गार्डन का होगा निर्माण 

क्र 7 में सामुदायिक भवन के पास, बीएसएनल ऑफिस के पास, बस स्टैंड के पास, वार्ड क्र 10 इस्लाम नगर में महिला बाल विकास ऑफिस के पास वार्ड क्र. 12 शिव मंदिर के पास एवं इंडियन बैंक के बगल में मिनी गार्डन बनेगा, जिससे कुनकुरी की सुंदरता और बढ़ेगी। इसके अलावा देवकी महाराज चौक के विकास के लिए भी 9.23 लाख की स्वीकृति मिली है। इसी तरह बेहराटोली और अंधारी बगीचा में कम्युनिटी हाल भी बनाया जाना है। इन सब कार्यों के लिए कुल 148.46 लाख की मंजूर हुए हैं। इस बारे में कुनकुरी नगर पंचायत के सीएमओ उपाध्याय ने बताया कि ये सारे कार्य अभी टेंडर प्रोसेस में है। प्रोसेस पूरा होते ही काम शुरू कर दिए जाएंगे।

क्षेत्र को मिल रही हैं सभी सुविधाएं

सीएम विष्णुदेव साय के प्रयास से कुनकुरी में 220 बिस्तर का अस्पताल और 400 केवी विद्युत सब स्टेशन की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इससे जहां क्षेत्र में लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगा वहीं, आसपास के क्षेत्र के मरीजों को बड़े अस्पताल में इलाज की सुविधा भी मिलेगी। ये भी पढ़ें-  महतरी वंदन से लेकर सक्षम योजना तक छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में विभागों की शानदार प्रदर्शनी, महिलाओं को किया गया जागरूक


Topics:

---विज्ञापन---