TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

CM भूपेश बघेल का फिर दिखा अलग अंदाज, सेवानिवृत्त प्रधान के घर लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद

CM Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान जारी है। सीएम बघेल इस वक्त बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान सीएम बघेल ने सरकारी नौकरी से सेवानिवृत प्रधान पाठक के घर पहुंचकर छत्तीसगढ़ी स्वाद चखा। सीपत पहुंचे गांव सीएम बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान […]

CM Bhupesh Baghel
CM Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान जारी है। सीएम बघेल इस वक्त बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान सीएम बघेल ने सरकारी नौकरी से सेवानिवृत प्रधान पाठक के घर पहुंचकर छत्तीसगढ़ी स्वाद चखा।

सीपत पहुंचे गांव सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सीपत पहुंचे। यहां उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधान पाठक गुहाराम पत्रवानी के आतिथ्य में उनके घर भोजन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री का पत्रवानी परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती, पुष्प-गुच्छ तथा श्री फल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पत्रवानी परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया।

परौसे गए छत्तीसगढ़ी व्यंजन

पत्रवानी परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ मुनगा बड़ी, मुनगा, कोचई-मखना, चरपनिया, चेच एवं मुनगा भाजी सब्जी एवं आमा की चटनी भी परोसा। घर के मुखिया गुहाराम और उनकी पत्नी अनुसुइया ने मुख्यमंत्री को अपने घर पर भोजन करता पाकर प्रसन्नता जताई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए सूर्यवंशी एवं उनके परिजनों को उपहार भेंट-कर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री को सूर्यवंशी ने बताया कि उनके पास 2 एकड़ कृषि भूमि है और परिवार में 9 सदस्य हैं। 4 बेटे हैं जिसमें बड़ा बेटा घर की खेती, किसानी का कार्य एवं बाकी 3 बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान गांव के लोगों से भी सीएम बघेल ने संवाद किया।


Topics:

---विज्ञापन---