TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए वर्गफीट में मिलेगी व्यवसायियों को जमीन: सीएम बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं ‘कमर्शियल हब’, ‘एरोसिटी’ और ‘शहीद स्मारक’ का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। सीएम बघेल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत विशेष ही है क्योंकि देश के सबसे बड़े थोक व्यवसायिक बाजार […]

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं 'कमर्शियल हब', 'एरोसिटी' और 'शहीद स्मारक' का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। सीएम बघेल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत विशेष ही है क्योंकि देश के सबसे बड़े थोक व्यवसायिक बाजार का शिलान्यास छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में हो रहा है जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

लोगों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर माहौल तैयार करना

सीएम ने कहा कि आने वाले समय को देखते हुए ये भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकर्पण किए जा रहे हैं। प्रदेश के लोगों की हमसे अपेक्षाएं थीं जिसको साकार करने के लिए हमने एक मजबूत कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर माहौल तैयार कर सके और हमने प्रदेश के किसानों के लिए ऐसा ही वातावरण तैयार किया है। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा में सुधार, छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पर्यटन को आगे बढ़ाने का वातावरण भी हमने तैयार किया है। यह भी पढ़ें-मौसम की खराबी ने रोकी अमित शाह की उड़ान, पूर्व CM के हाथ आई छत्तीसगढ़ परिवर्तन यात्रा की कमान

उद्योग नीति को सबसे बेहतर बनाना

सीएम बघेल ने कहा कि हम उद्योग को भी एक वातावरण देने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए मैने व्यवसायियों से कहा था कि छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति को सबसे बेहतर बनाना है और इस प्रयास से राज्य में उद्योगों की संख्या बढ़ी है और लोगों को रोजगार मिला है। सीएम बघेल ने कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों की मांग पर एक बड़ी घोषणा करते हुए नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए वर्गफीट में व्यवसायियों को जमीन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कमर्शियल हब के निर्माण में लगने वाली अतिरिक्त राशि का वहन प्रदेश सरकार करेगी।

1083 एकड़ में 'कमर्शियल हब' का किया जा रहा विकास

नवा रायपुर में निवेश, बसाहट और वाणिज्यिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सेक्टर-23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ में 'कमर्शियल हब' का विकास किया जा रहा है। इसी प्रकार नवा रायपुर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास तथा रोजगार सृजन हेतु स्वामी विवेकानंद विमानतल के नजदीक ग्राम- बरोदा एवं रमचण्डी के चिन्हांकित 216.63 एकड़ में 'एरोसिटी' का विकास किया जा रहा है। 'शहीद स्मारक' की स्थापना नवा रायपुर के ग्राम परसदा (सेक्टर-3) में वीआईपी बटालियन में 13 एकड़ में की जा रही है। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार डॉ. राकेश गुप्ता, विधायक धनेन्द्र साहू तथा छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Topics:

---विज्ञापन---