Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Chhattisgarh Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्य तो बारिश के कारण तबाही झेल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलकों में पारी घुस गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में […]

Chhattisgarh Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्य तो बारिश के कारण तबाही झेल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलकों में पारी घुस गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कम बारिश हुई है। लेकिन मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि, 12 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीकर, उरई, सुल्तानपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक 0।9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी। मौसम में विभाग कहा कि, प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग चेतावनी जारी की है और कहा कि छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी।


Topics:

---विज्ञापन---