TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhattisgarh में दर्दनाक हादसा, बीजापुर में नाव पलटने से स्वास्थ्यकर्मी की मौत

बीजापुर: छत्तीसगगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीजापुर जिले की सरहद पर इंद्रावती नदी में सोमवार की देर शाम एक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव में सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट बह गए। हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली, लेकिन एक फार्मासिस्ट की डूबने से […]

बीजापुर: छत्तीसगगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीजापुर जिले की सरहद पर इंद्रावती नदी में सोमवार की देर शाम एक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव में सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट बह गए। हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली, लेकिन एक फार्मासिस्ट की डूबने से मौत हो गई। गोतोखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया है।

बीच नदी में पलट गई नाव

यह मामला भैरमगढ़ ब्लॉक का है, जहां बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू ने बताया, मेडिकल टीम छोटी नाव से इंद्रावती नदी पार कर नक्सल प्रभावित गांव कौशलनार गई हुई थी। वहां से लौटते समय सोमवार की देर शाम नाव बीच नदी में पलट गई। कुछ लोगों ने किसी तरह से तैरकर नदी पार कर अपनी जान बचा ली, लेकिन फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक नदी में डूब गए।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

इलाके के ग्रामीणों और स्टाफ ने इसकी सूचना जिले के अफसरों और थाना के जवानों को दी। हालांकि, देर रात होने की वजह से गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। मंगलवार सुबह फिर से टीम मौके पर पहुंची और नदी में डूबे फार्मासिस्ट का शव बरामद किया।


Topics:

---विज्ञापन---