Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘जनजाति समृद्ध समाज की संस्कृति का हिस्सा है’, वर्कशॉप में बोले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Workshop On Tribal Society: सीएम साय जनजातीय समाज के गौरवशाली कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यह वर्कशॉप रायपुर के सिविल लाईन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की गई है।

cm vishnu deo sai news
Workshop On Tribal Society: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर आधारित एक दिवसीय वर्कशॉप में शामिल होने पहुंचे। वर्कशॉप में जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान की चर्चा होगी। राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित सर्किट हाउस में वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है। सीएम साय प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि, जनजाति समाज की परंपरा ऐतिहासिक है, लिपि परंपरा बाद में आई। हमारे लोकगीतों का इतिहास रहा है, प्रकृति पूजा जनजाति समाज की मूल परम्परा है। जलवायु परिवर्तन के दौर में जनजाति समाज की परंपरा अनुकरणीय है। जनजाति समाज सबको फलने-फूलने का अवसर देता है। स्त्री-पुरुष में भेदभाव नहीं है, सब समान हैं। जनजाति समाज समृद्ध संस्कृति का हिस्सा है।

सुंदर संस्कृति को बचाने का संघर्ष किया

उन्होंने आगे कहा कि, अपने सुंदर संस्कृति को बचाने के लिए ही आदिवासी नायकों ने संघर्ष किया है। भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति के लिए शोषण मुक्त समाज का सपना देखा था। केंद्र की मोदी सरकार अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से जनजाति समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।

समाज के सुधार के लिए कर रही है सरकार काम

राज्य की हमारी सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से उनके आर्थिक समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं। नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अंदरूनी इलाकों तक विकास पहुंचा रहे हैं। जनजाति समाज में दहेज को लेकर कभी भी बहु-बेटियां नहीं जलाई गईं। जनजाति समाज की कई खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-  विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला, शिक्षा समेत इन सेक्टर में हो रहा काम


Topics:

---विज्ञापन---