TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, 5 से 60 साल के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Chhattisgarh News: धमतरी जिले में राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। लंबे अरसे बाद यह आयोजन हुआ है। जहां पर 10 से अधिक जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए। धमतरी शहर के विंध्यवासिनी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को यह आयोजन हुआ,आनंद पवार फैंस क्लब और प्रयास क्रीड़ा समिति परेवाडीह के संयुक्त तत्वावधान […]

Chhattisgarh News: धमतरी जिले में राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। लंबे अरसे बाद यह आयोजन हुआ है। जहां पर 10 से अधिक जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए। धमतरी शहर के विंध्यवासिनी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को यह आयोजन हुआ,आनंद पवार फैंस क्लब और प्रयास क्रीड़ा समिति परेवाडीह के संयुक्त तत्वावधान में यह शानदार प्रतियोगिता किया गया। जिसमे 5 साल की उम्र से लेकर 60 साल तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। और अपनी चतुराई दिखाई। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता ओपन थी। फ़िक्सर के हिसाब से ही मैच खेले गए। जिसके चलते छोटे और बड़े खिलाड़ियों के बीच यानी बिना उम्र बंधन के मैच हुए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाडी पहुँचे थे। यहां इंटरनेशनल शतरंज खिलाडी धनंजय एस भी शामिल हुए। आयोजक व युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि शतरंज का पुराना नाम चतुरंग था। समय के साथ इसका नाम बदल गया। शतरंज दिमागी कसरत है,जो हमारी एकाग्रता यानी फोकस को बढ़ाता है। यह जीवन मे फैसले लेने की क्षमता बढ़ाती है। सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुर्ग की उन्नति जैन चेस एकेडमी के खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। एकेडमी में ज्यादातर बच्चे हैं, जिन्होंने कहा कि उन्हें चेस खेलना बेहद पसंद है। छत्तीसगढ़ में 5 साल से चैंपियन शिप अपने नाम रखने वाले व इंटरनेशनल प्लेयर धनंजय एस ने कहा कि लोग तो चेस को नार्मल ही खेलते है,लेकिन इसमे काफी मेहनत करनी पड़ती है। तैयारी भी उतनी ही जरूरी है। प्रयास क्रीड़ा समिति के खिलेंद्र साहू ने कहा कि प्रतियोगिता में 109 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है। रैपिड शतरंज 7 राउंड का है। जितने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---