TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के आधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग, निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। प्रदेश के निर्वाचन आयोग द्वारा सभी अधिकारियों को 2 दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

आधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, प्रदेश के निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी अधिकारियों को 2 दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। आज राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को चुनाव से जुड़े सख्त निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी

पूरे राज्य में प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी की जा रही है। इसी के तहत प्रदेश में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के 4 स्कूलों में केंद्र बनाकर जिले की 4 विधानसभा सीटों के मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। आज यह ट्रेनिंग का पहला दिन था, जिसमें सभी पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारियों को प्रोजेक्टर और ईवीएम के जरिए मतदान करवाने के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही इन अधिकारियों को मॉक पोल समेत बाकी कई और जरूरी कामों की जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें: पहचान पत्र न होने पर इन 12 डॉक्यूमेंट के साथ दे सकते हैं वोट, निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग 

राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने शहर के सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम में पीठासीन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दो दिन के इस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 2000 से अधिक पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सफल मतदान कराने पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देश का पूरी तरह से पालन करते हुए मतदान पूरा कराना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---