TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के किसानों की पूरी हुई सालों पुरानी मांग, 12 गावों और सिंचाई से कनेक्शन, जाने क्या है प्लान?

Chhattisgarh Irrigation Lift Irrigation System: सीएम साय ने बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों की खेती-किसानी को पूरी तरह से बदलने के लिए सिंचाई लिफ्ट इरीग्रेशन सिस्टम को शुरू करने वाली हैं।

छत्तीसगढ़ का सिंचाई लिफ्ट इरीग्रेशन सिस्टम
Chhattisgarh Irrigation Lift Irrigation System: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का राज्य के किसानों के प्रति स्नेह किसी से छिपा नहीं है। अपने 3 महीने के कार्यकाल में सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों के हितों से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं। अब एक बार फिर से सीएम साय ने किसानों के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। सीएम साय ने बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों की खेती-किसानी को पूरी तरह से बदलने के लिए सिंचाई लिफ्ट इरीग्रेशन सिस्टम को शुरू करने वाली हैं।

12 गांवों में शुरू होगा सिंचाई लिफ्ट इरीग्रेशन सिस्टम

बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र के इन 12 गांवों के किसानों को खेत की सिंचाई में मदद करने के लिए सरकार ने लिफ्ट इरिग्रेशन सिस्टम की शुरुआत की जाने वाली है। इस सिस्टम को लिफ्ट एरिगेशन योजना के जरिए शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम के तहत खारंग जलाशय से 2500 एकड़ में खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को भरपूर पानी मिलेगा। यह वो 12 गांव है जो सालों से खेत की सिचाई के लिए सरकार से पानी की मांग कर रहे हैं। इन सभी गांवों के लोगों ने सीएम साय से मुलाकात की सिंचाई लिफ्ट इरिग्रेशन सिस्टम के लिए उनका आभार जताया है। यह भी पढ़ें: विष्णुदेव साय सरकार की भ्रष्टाचारियों पर सख्ती, सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन काम पर ठेकेदार सस्पेंड

सालों से किसान कर रहे थे सिंचाई पानी 

सिंचाई लिफ्ट इरीग्रेशन सिस्टम का लाभ पाने वाले 12 गांवों की सूची में बेलतरा, गढवट, गिधौरी, नेवसा, सलखा, अकलतरी, जाली, कड़री, कर्रा, टेकर, बाम्हू और लिम्हा शामिल हैं। इसमें से लिम्हा गांव खारंग जलाशय के सबसे पास हैं। इन सभी गांवों के किसान सालों से खेतों में पानी पहुंचाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इन किसानों को सरकार की तरफ से सिंचाई की सुविधा नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि उद्वहन सिंचाई योजना के तहत शुरू हो रहे इस खारंग जलाशय को बनाने में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी।


Topics:

---विज्ञापन---