TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘देश में टी.बी को जड़ से खत्म करना है तो…’, कार्यक्रम में बोले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका

Chhattisgarh Governor Ramen Deka: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को एलाइस प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि देश में टी.बी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बहुत जरूरी है।

Chhattisgarh Governor Ramen Deka: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग समाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी के तहत वह बुधवार को एलाइस प्रोजेक्ट के राज्य स्तरीय प्रसार कार्यक्रम में शामिल हुए। मालूम हो कि एलाइस प्रोजेक्ट टी.बी. उन्मूलन के लिए चलाई जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत देश में साल 2025 तक टी.बी. रोग जड़ से खत्म करने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा। देश में टी.बी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बहुत जरूरी है।

राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन

अपने संबोधन में राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के 4 राज्यों में रीच संस्था के जरिए एलाइस प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। रीच छत्तीसगढ़ में राज्य टी.बी. कार्यक्रम के साथ एक हिस्सेदार की तरह काम कर रहा है। रीच ने टी.बी. रोग से लड़ने वाले और उस पर जीत हासिल टी.बी. चैम्पियंस का एक नेटवर्क बनाया है। एलाइस प्रोजेक्ट के तहत 904 टी.बी. चैम्पियंस को ट्रेनिंग दी गई है। ये चैम्पियंस सरकार के साथ मिलकर टी.बी. उन्मूलन और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश के कोने कोने हर व्यक्ति तक जागरूकता फैलाना है। यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इन समस्याओं का मांगा समाधान

एलाइस परियोजना की रिपोर्ट

राज्यपाल डेका ने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर इस प्रोजेक्ट के मकसद को पूरा करने के लिए काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के साथ उन्होंने सभी प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल को बढ़ावा दें और प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने एलाइस परियोजना से जुड़ी एक रिपोर्ट का विमोचन भी किया है।


Topics:

---विज्ञापन---