TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की तैयारियां पूरी, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए निर्वाचन आयोग आज अंतिम सूची का प्रकाशन करने जा रही है। अंतिम सूची आने के बाद जल्द ही चुनाव तारीखों की भी […]

Election Commission of Indian
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए निर्वाचन आयोग आज अंतिम सूची का प्रकाशन करने जा रही है। अंतिम सूची आने के बाद जल्द ही चुनाव तारीखों की भी घोषणा कर दी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। आयोग ने कल वोटर्स की अंतिम सूची भी जारी कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी 10 दिन के भीतर चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद राज्य में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, दुर्ग में शुरू हुई पहली डिजिटल लाइब्रेरी, फ्री मिलेंगी 10 लाख से अधिक ई-बुक्स

जल्द हो सकता है ऐलान

प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है, तो लोग आचार संहिता और चुनाव की तारीखों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग इस महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। लेकिन फिलहाल हमें आयोग के अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना पड़ेगा।

पांच राज्यों में होने हैं चुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से छत्तीसगढ़ समेत पांच अन्य राज्यों में भी चुनाव कराए जाएंगे और इन सबकी घोषणा एक साथ ही की जाएगी। हालांकि, मतदान, नामांकन की अधिसूचना अलग-अलग दिन होगी। जबकि मतगणना के साथ ही सभी राज्यों के नतीजे एक ही दिन आएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---