Chhattisgarh Education Sector: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए और राज्य के भष्विय को सुधारने के लिए बिना रुके काम कर रही है। हाल ही में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और ओपन लिंक्स फाउंडेशन के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते का उद्देश्य जिला प्रशासन स्कूलों के शिक्षकों और अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है।
इस समझौता का क्या है फायदा?
जिला प्रशासन इस समझौता की जरिए टिचर्स के काम को आसान बनाएंगे, ताकि उनका समय बचाया जा सके, जिससे टिचर्स अपने सीखने के काम को बेहतर बना सकें। इससे प्रदेश भर के टिचर्स को अपने स्कूलों की अच्छी एक्टिविटी सभी के साथ शेयर करने के लिए एक स्टेज मिलेगा। इसके अलावा यहां नियमित रूप से ब्लॉक और जिला स्तर पर टिचर्स की तरफ से किए गए अच्छे कामों की सराहना कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अलावा दंतेवाड़ा जिले के सभी विकासखंड में 'विनोबा ऐप' पर टिचर्स का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। साथ ही इन टिचर्स को 'विनोबा ऐप' का इस्तेमाल करना भी बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बनेगी नई शाला प्रबंध समिति, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को कराया विधानसभा की कार्यवाही से रूबरू
इस ऐप से बेहतर होगी शिक्षा
बता दें कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर करने लिए 'विनोबा' नाम एक ऐप सक्रिय है। इस ऐप के जरिए शिक्षा में नवाचार लाने, टिचर्स के काम को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों और टिचर्स की नई एक्टीविटी को शेयर करने और शिक्षकों को शैक्षिक सहायता प्राप्त करवाने का काम किया जाता है।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हाल ही में स्कूल शिक्षा सचिव और जिला प्रसाशन को नई शाला प्रबंध समिति और विकास समिति गठन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने निर्देश दिया है।