More Housing, More Rights Programme In Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। लाभार्थियों का हमने पांव धोकर स्वागत किया है। पीएम आवास की मंजूरी के लिए आप सभी को बधाई। आप सभी की तरफ से मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। आज जिन हितग्राहियों का गृह प्रवेश हो रहा है उन्हें भी बहुत बहुत-बधाई। पूरे देश में 32 लाख आवास मंजूर हुए हैं। उनमें से लगभग 30% आवास हमें मिले हैं ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने सबसे पहला काम 18 लाख पीएम आवास योजना योजना की मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त का अंतरण कर दिया है।
गड़बड़ी हुई तो कलेक्टर पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, आवासहीनों के मकान का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अमल करने को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो सीधे कलेक्टर पर कार्रवाई होगी।
स्वच्छता को बनाए आदत- सीएम साय
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर कहा कि, हमें साफ-सफाई का भी ध्यान रखना है। हमें स्कूल और अस्पताल को भी साफ रखना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाइए।
गृह पोर्टल से होगी मॉनिटरिंग
रमन सिंह ने आगे कहा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को एक रुपए भी किसी को देने की जरुरत नहीं। यदि कोई दलाल हितग्राहियों से एक रुपए की भी डिमांड करता है तो कलेक्टर को तुरंत सूचना दें, उस व्यक्ति को तुरंत जेल भेजा जाएगा। विभाग ने गृह पोर्टल बनाया है। यह पोर्टल लगातार मॉनिटरिंग करेगा। जबतक सभी आवास आवंटित न हो जाए, तबतक लगातार मॉनिटरिंग होगी।
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के लोगों को मिली पीएम अवास की सौगात, PM मोदी देंगे योजना की पहली किस्त