Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 958 प्रत्याशियों के लिए 68.15% वोटिंग, अब सबकी नजरें 3 दिसंबर पर

Chhattisgarh Phase-2 Voting: दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।

Chhattisgarh Phase-2 Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की 70 सीटों के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इस बीच प्रदेश के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। इसके लिए कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई है।

जिलेवार अनुमानित आंकड़े

बालोद- 77.67 बलौदाबाजार-भाटापारा- 70.70 बलरामपुर- 67.95 बेमेतरा- 72.92 बिलासपुर- 61.43 धमतरी- 79.89 दुर्ग-  65.07 गरियाबंद- 71.13 गौरेला पेण्ड्रा मरवाही- 71.20 जांजगीर-चांपा- 65.57 जशपुर- 71.41 कोरबा- 71.62 कोरिया- 73.56 महासमुंद- 70.07 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79 मुंगेली- 57.78 रायगढ़- 71.84 रायपुर- 57.53 सक्ति- 63.82 सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66 सूरजपुर- 66.36 सरगुजा- 67.71

वोटिंग के दौरान साथ नजर आए विरोधी

छत्‍तीसगढ़ में मतदानके दौरान मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र से एक अच्‍छी तस्‍वीर सामने आई, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद, भाजपा प्रत्याशी अरुण साव, कांग्रेस उम्मीदवार थानेश्वर साहू, जकांछ के प्रत्याशी सागर सिंह बैंस एक साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, तीनों मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक दूसरे से बातचीत भी की। इस बीच मतदान केंद्र की लाइन में खड़े लोग भी उन तक पहुंच गए।

वोट डालने के लिए वन गुज्जरों ने पैदल तय की 20 किमी की दूरी

वहीं, बलरामपुर जिले में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। यहां वन गुज्जरों ने मतदान के लिए कुल 20 किलोमीटर का सफर तय किया है। वन गुज्जर वे लोग हैं, जो जंगलों में झोपड़ियां बनाकर निवास करते हैं और समय-समय पर अपना स्थान भी बदलते रहते हैं। इस दौरान बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ियाडामर के आश्रित ग्राम बचवार के लोगों ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया। बचवार का ग्राम पंचायत मुख्यालय खड़ियाडामर है। इसकी दूरी 10 किलोमीटर है। लेकिन, लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता वोट डालने पहुंचे। खड़ियादामर पोलिंग बूथ में बचवार के निवासी वन गुज्जरों ने 10 किलोमीटर पैदल चल कर मतदान किया। फिर, 10 किमी पैदल चलकर अपने घरों को लौटे। इस दौरान मतदान के लिए वन गुज्जरों ने लगभग 20 किमी की दूरी तय की। यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों का IED से हमला, ITBP जवान शहीद

भाजपा बुरी तरह से हार रही- सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी लगातार हिंसा पर उतारू है ये संकेत है कि वह बुरी तरह से हार रही है। उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर हम पर राम की कृपा बनी हुई है। छत्तीसगढ़ कौशल्या माता की भूमि है और भगवान राम तो हमारे भांजा लगते हैं। इस बीच भूपेश बघेल ने कुरुदडीह गांव में मतदान केंद्र संख्या-57 पहुंचकर अपना वोट डाला।    


Topics:

---विज्ञापन---