TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में आप की 10 गारंटी; सरकार बनी तो लोगों को मिलेगी फ्री बिजली- CM केजरीवाल

बस्तर: बस्तर जिले के जगदलपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभा की। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमें देखकर बाकी पार्टियां भी गारंटी देने लगी हैं, लेकिन उनकी गारंटी फर्जी है। सिर्फ आम आदमी पार्टी की गारंटी ही असली है। केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में […]

बस्तर: बस्तर जिले के जगदलपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभा की। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमें देखकर बाकी पार्टियां भी गारंटी देने लगी हैं, लेकिन उनकी गारंटी फर्जी है। सिर्फ आम आदमी पार्टी की गारंटी ही असली है। केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे जवान, आर्मी अफसर शहीद हुए तब बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था। अब तक बीजेपी के किसी बड़े नेता ने उस पर कुछ नहीं कहा। वैसे तो छोटी-छोटी बातों पर वे ट्वीट करते हैं लेकिन शहादत के लिए उन्होंने कोई दुख नहीं जताया। INDIA गठबंधन पर केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन ने अपना नाम इंडिया रखा तो बीजेपी वालों ने देश का नाम बदलने का सोच लिया। अगर हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदल के दिखाओ। ये हिंदुस्तान हमारा है किसी के पिताजी का नहीं ।

केजरीवाल ने कहा कि आपको 10 गारंटी देकर जा रहा हूं-

1. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बाकी घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे। 2. दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में फ्री इलाज किया जाएगा। 3. छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी कर्मचारी घर पहुंचकर आपका काम करके जाएगा। 4. हर बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर बेरोजगारों को 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। 5. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी। 6. पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। 7. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे। 8. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। वहां आना-जाना, खाना, रहना सब मुफ्त होगा। 9. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। 10. आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी गारंटी दे रहा हूं, हमारी नीयत साफ है, सरकार बनने के एक महीने में पेसा कानून लागू करेंगे। जल, जंगल जमीन का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाएगा।

वन नेशन, वन इलेक्शन पर कसा तंज

केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन कभी नहीं होने देना। यह जो वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करना चाहते हैं उनकी नीयत में खोट है। उनका दिल काला है क्योंकि वन नेशन, वन इलेक्शन हुआ तो पूरे 5 साल फिर यह जनता के बीच नहीं आएंगे। अलग-अलग चुनाव होते हैं इसलिए नेता आपके घर तक पहुंचते हैं। मैं तो कहता हूं कि वन नेशन, वन एजुकेशन होना चाहिए। गरीब के बच्चे को अमीर के बच्चे की तरह शिक्षा मिलनी चाहिए। सरकारी स्कूल शानदार होने चाहिए। यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के कॉरिडोर उद्घाटन पर CM बघेल ने उठाए सवाल, कहा- धान खरीदी को लेकर भी झूठ बोल रही केंद्र केजरीवाल ने विपक्ष के गठबंधन को लेकर कहा कि, जैसे ही हम 28 दल ने मिलकर इंडिया नाम रखा तो यह बीजेपी वाले देश का ही नाम बदलने में लग गए। पहले केंद्र सरकार ने ही स्किल इंडिया, खेलो इंडिया और ना जाने कितने प्रोग्राम इंडिया के नाम से चलाए थे। क्या कल हम अपने गठबंधन का नाम बदलकर भारत रखेंगे तो भाजपा भारत देश का भी नाम बदल देगी। पंजाब के भगवंत मान ने कांग्रेस और बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, ये लोग कफन के भी पैसे खा गए हैं। अरविंद केजरीवाल के मेनिफेस्टो देखकर अन्य पार्टियों ने भी अपने मेनिफेस्टो बदले हैं। अच्छे दिन कब आने वाले हैं। यह तो सिर्फ जुमला निकला। मान ने आगे कहा कि, ऐसी भीड़ पहले पंजाब चुनाव में दिखी थी। अब यहां दिख रही है। पहले झाड़ू से दुकान और मकान साफ करते थे अब केजरीवाल के नेतृत्व में पूरे हिंदुस्तान को साफ किया जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.