CG News: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पुलिस की मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया। आईजी आरिफ शेख ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मारे गए नक्सली की शिनाख्त नंदलाल के रूप में हुई है। जवानों ने मौके से 3 नॉट 3 बंदूक और अन्य सामान बरामद किए हैं। नक्सली उदंती एलओएस का डिप्टी कमांडर था।
12-15 नक्सलियों के होने की मिली थी सूचना
आईजी आरिफ शेख ने बताया कि सुरक्षा बलों को गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर नागेश के जंगल में नक्सली होने की सूचना मिली थी। बताया गया कि इंदागांवव एरिया कमेटी के 12-15 नक्सली मौजूद हैं। इस पर सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207 और जिला पुलिस बल की टीम को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।