TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bilaspur: हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री उमेश पटेल, काफिले के पीछ चल रही कार ने मारी टक्कर

Bilaspur: प्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए। मंत्री के काफिले के साथ चल रही फालो गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उन्हें चोट आई है, हादसे में उनकी कार बुरी तरह से […]

Bilaspur: प्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए। मंत्री के काफिले के साथ चल रही फालो गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उन्हें चोट आई है, हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बिलासपुर में इलाज कराने के बाद वे कार बदलकर अपने घर नंदेली के लिए रवाना हुए। पूरी घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हुआ। बता दें, कि मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ गृहग्राम नंदेली जाने के लिए निकले थे। देर रात उनका काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ी, मंत्री पटेल अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे, इसलिए उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा, कार की रफ्तार कम होते ही उनकी गाड़ी के पीछे चल रहे फालोगार्ड के चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार गाड़ी से सीधे मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दिया, जिसके बाद मंत्री की कार अनियंत्रित होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई। मंत्री उमेश पटेल के सिर व पैर सहित अन्य हिस्सों में आई चोंट आई। घटना के बाद वे बिलासपुर पहुंचे, जहां निजी सिटी स्कैन सेंटर में जांच कराने के बाद छत्तीसगढ़ भवन पहुंचकर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें चेक किया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में पहुंच गए। फिर मंत्री अपने काफिले के साथ नंदेली चले गए।  


Topics:

---विज्ञापन---