TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री अमरजीत ने अम्बिकापुर खेल-प्रेमियों को दी सौगात, होगा खेल सुविधाओं का विस्तार

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। युवा और बच्चे इसमें खूब बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को दौरा कर खिलाड़ियों को नई सौगात […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 17, 2023 13:20
Share :

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। युवा और बच्चे इसमें खूब बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को दौरा कर खिलाड़ियों को नई सौगात दी। विकासखंड मैनपाट में मंत्री भगत ने ग्राम सिकरिया में स्थानीय फुटबॉल स्पर्धा में शामिल होकर खिलाड़ियों की मांगों को पूरा कर उनका हौसला बढ़ाया है।

सरकार द्वारा हर वर्ग का रखा जा रहा ध्यान

इस दौरान भगत ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है और उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेल प्रेमियों को मंच दिया जाएगा, जिससे परम्परा और संस्कृति जीवित रहे। उन्होंने इस दौरान सीतापुर खेल महोत्सव पोस्टर का विमोचन किया। इसमें चार अलग-अलग खेल हैं, क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो और कबड्डी, हर खेल के लिए विजेताओं को अलग-अलग इनामी राशि भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज सम्मेलन; सीएम बघेल होंगे शामिल, सामाजिक भवन का करेंगे शिलान्यास

30 लाख रुपए के निर्माण कार्यों की दी सौगात

मंत्री भगत ने प्रदेश के विकास कार्यों को जनता के साथ साझा किया। स्थानीय खेल स्पर्धा में विजेताओं को इनाम प्रदाय करने के साथ उन्होंने खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए 30 लाख रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात भी दी। भगत ने बतौर पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी, और कहा कि इससे खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और खिलाड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों ने मांग पूरी होने की खुशी में छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री भगत ने ग्राम रोपाखार में सामुदायिक भवन एवं कमलेश्वरपुर से बगनखीपारा के मध्य सुपलगा सड़क का भूमिपूजन भी किया।

First published on: Sep 17, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version