TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में STF-CRPF ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, 7 नक्सली ढेर; 2 जवान भी शहीद

DRG दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF CRPF और CoBRA टीमों के जॉइंट ऑपरेशन में बीजापुर-दंतेवाड़ा इंटर-डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर वेस्ट बस्तर डिवीजन एरिया में 7 नक्सली मारे गए. ड्यूटी के दौरान 2 जवान शहीद और 1 जवान घायल हैं. इसकी जानकारी IG बस्तर पी सुंदरराज ने दी है.

DRG दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF CRPF और CoBRA टीमों के जॉइंट ऑपरेशन में बीजापुर-दंतेवाड़ा इंटर-डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर वेस्ट बस्तर डिवीजन एरिया में 7 नक्सली मारे गए. ड्यूटी के दौरान 2 जवान शहीद और 1 जवान घायल हैं. इसकी जानकारी IG बस्तर पी सुंदरराज ने दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. ड्यूटी के दौरान 3 जवान शहीद हुए हैं और 2 जवान घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---