TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: सरगुजा में ब्राउन शुगर के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नशे के विरुद्ध “नवा बिहान’अभियान जारी है। इसके तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के द्वारा 01 महिला आरोपी से 50 ग्राम अवैध मादक […]

सरगुजा
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नशे के विरुद्ध “नवा बिहान’अभियान जारी है। इसके तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के द्वारा 01 महिला आरोपी से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद कर कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला पहले भी अवैध नशीले पदार्थ रखकर बेचने के आरोप मे जेल जा चुकी है।

ऐसे गिरफ्त में आई महिला

दरअसल, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बस स्टैंड में 1 संदिग्ध महिला अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम शोभा कुशवाहा अम्बिकापुर का होना बताया। पुलिस ने आरोपिता के कब्जे से काले रंग के हैंड बैग पकड़ा और उसमें से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया जिसकी कुल कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---