CG News: शिवनाथ एक्सप्रेस डीरेल, कोई भी हताहत नहीं
शिवनाथ एक्सप्रेस
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक 2 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि, ट्रेन में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नही हुआ। रात 3:40 मिनट पर गाड़ी संख्या 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस का कोच क्रमांक SEC 134400 और SEC 084114 के 5 पहिये डोंगरगढ़ यार्ड में बे पटरी हो गए।
ट्रेन की स्पीड कम होने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नही हुआ। घटना स्थल पर तुरंत ही नागपुर रेल मंडल के DRM, DCM ओर अधिकारीगण पहुंच गए थे, जहां पर तुरंत रीरेलमेंट किया गया और 2 कोच के यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट करते हुए 2 घंटे बाद गाड़ी को गंतव्य स्टेशन राजनांदगांव के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान यात्रियों के राहत के लिए रेलवे ने जलपान की व्यवस्था भी की। इस घटना से कोई भी मेनलाइन प्रभावित नहीं हुई हैं। बता दें कि हादसे के तुरंत बाद गोंदिया और इतवारी से रिलीफ ट्रेन और दुर्घटना चिकित्सा सहायता ट्रेन भी बुलाई गई थी। इस मामले को लेकर हादसे की जांच के आदेश DCM रवीश कुमार ने दिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.