TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Chhattisgarh Weather Updates: 17 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज, जानें आपके जिले कैसा रहा मानसून

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून का कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश के 17 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश का सरगुजा संभाग अब भी डिफिसियेंशी श्रेणी में है। यहां 50% तक बारिश दर्ज हुई है। बलरामपुर, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा में अब तक बारिश का कोटा पूरा […]

Chhattisgarh Monsoon
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून का कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश के 17 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश का सरगुजा संभाग अब भी डिफिसियेंशी श्रेणी में है। यहां 50% तक बारिश दर्ज हुई है। बलरामपुर, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा में अब तक बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। इस मानसून सीजन में अब तक 1171 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि 1077 मिमी बारिश होनी थी। 15 फीसदी अधिक औसत बारिश दर्ज की गई है। लेकिन जिन जिलों में बारिश कम हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं - सरगुजा में 575.6 mm होनी थी लेकिन 1156.7 mm बारिश हुई –50% कम बारिश दर्ज बलरामपुर में 856.4 mm हुई लेकिन 1093.1 mm बारिश होनी थी –22% कम बारिश दर्ज बेमेतरा में 661.1 mm बारिश हुई जबकि 949.8 mm होनी थी, -30% कम दर्ज कोरिया में 781.7 mm बारिश हुई, 1071.9 mm होनी थी -27% कम बारिश दर्ज जशपुर में अब तक 895.3 mm बारिश हुई जबकि 1313.3 mm होनी थी, 32% कम बारिश

इन जिलों में औसत से अधिक बारिश 

बीजापुर – 91% बस्तर – 47% मुंगेली - 32% राजनांदगांव - 24% सुकमा - 32% कबीरधाम - 30% दंतेवाड़ा - 27% बालोद – 31% मौसम विशेषज्ञों ने ये अनुमान लगाया है कि 30 सितंबर तक अधिक डिफिसियेंशी वाले जिलों की स्थिति सामान्य हो सकती है। वही विशेषज्ञों का अनुमान है कि मानसून द्रोणिका की प्रबल संभावना है, एक मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जिससे प्रदेश में कल दिनांक 18 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।


Topics:

---विज्ञापन---