बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-इंदौर के बीच 3 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। अलाइंस एयर कंपनी की इस हवाई सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सीएम भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
एमपी के इंदौर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट 11.35 बजे उड़ान भरेगी और 1.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट 1.55 बजे उड़ान भरेगी और 3.45 बजे पहुंचेगी।
अभी पढ़ें– प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें