Chhattigarh में कांग्रेस MLA विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला, सुबह ही एक नक्सली का हुआ था एनकाउंटर
Chhattigarh
Chhattigarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है। बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है। उनके काफिले के साथ जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप भी थीं। उनकी गाड़ी पर गोलियां लगी हैं। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि मंगलवार सुबह ही एक नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, विधायक विक्रम मंडावी और जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप मंगलवार को गंगालूर में थे। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के पास नक्सलियों ने चलते वाहन पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान पार्वती कश्यप की गाड़ी में गोली लगी है। वे बाल-बाल बचीं।
नैमेड में एक नक्सली ढेर, दो पकड़े गए
इससे पहले मंगलवार सुबह नैमेड थाना क्षेत्र के कचलावारी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली पुलिस की गोली से मारा गया। जबकि एक घायल हुआ। घायल नक्सली समेत दो को मौके से पकड़ा गया है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम गश्त पर निकली थी।
नारायणपुर जिले में आईईडी बरामद
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक आईईडी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास सुरक्षा बलों को पांच किलो के एक आईईडी के बारें में सूचना मिली थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।
बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को डिफ्यूज किया। पुलिस के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर से आईईडी बरामद किया है। बीजापुर में आईईडी को नष्ट करते वक्त विस्फोट होने से डीआरजी जवान शंकर पारेट घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें: Today Headlines, 27 March 2023: बिल्किस बानो और यूपी निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.