मनीष सिसोदिया के घर CBI Raid पर सियासी घमासान, जानें किस पार्टी के नेता ने क्या कहा
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत 20 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। विपक्ष के नेताओं समेत भाजपा नेताओं ने भी सीबीआई की छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। AAP समेत विपक्ष के नेता जहां दिल्ली सरकार और सिसोदिया का बचाव कर रहे हैं तो वहीं भाजपा का कहना है कि सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद आप के कई और नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहनले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझे। सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।
BJP सांसद गौतम गंभीर: महात्मा गांधी ने कहा है - शराब शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती है।
BJP नेता कपिल मिश्रा: सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया , अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएंगे। दो के घोटाले पकड़े जा चुके हैं और तीसरा चोर भी बहुत जल्दी पकड़ा जाएगा।
पंजाब के CM भगवंत मान: मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अखबार NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी, ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा।
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे बड़े अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खबर छपी है... पिछले 7 साल में मनीष सिसोदिया पर कितने छापे पड़े मगर कुछ नहीं मिला। अड़चने आएंगी लेकिन काम नहीं रुकेगा। हम सबको देश को आगे ले जाना है।
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया: सीबीआई आ गई है। हम ईमानदार हैं, लाखों बच्चों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि इस देश में, जो अच्छा काम करता है, वह इसी तरह परेशान है, इसलिए हमारा देश अभी भी नंबर पर नहीं है। मैं सीबीआई का स्वागत करता हूं। मैं जांच में सहयोग करूंगा ताकि सच्चाई जल्द से जल्द सामने आए। अब तक मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है। इससे भी कुछ नहीं निकलेगा।
AAP सांसद राघव चड्ढा: हम 2 मॉडल-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बात करते थे। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में बंद कर दिया और अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी हैं। वे दोनो मॉडल को नष्ट करना चाहते हैं ताकि केजरीवाल मॉडल नष्ट हो जाए।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज: सीबीआई को लोगों को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने कुछ बरामद किया है? हम सीबीआई और ईडी, आयकर समेत अन्य एजेंसियों का स्वागत करते हैं जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पास हैं। यह आप नेताओं पर छापे का पहला मामला नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि ये एजेंसियां क्या बरामद करती हैं? उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि क्या कभी भी, कहीं भी बरामद किया?
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा: एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं।
TMC सांसद सौगत रॉय: CBI और ED भाजपा के दो हाथ हैं। पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया और अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा। ये विरोधियों को दबाने के लिए किया जा रहा है। अब तक कुछ मिला नहीं है। नरेंद्र मोदी के जमाने में विरोधियों का अधिकार छीना जा रहा है।
RJD सासंद मनोज झा: मैं हमेशा से कहता हूं कि सीबीआई समेत केंद्रीय एजेंसियों ने अपना चरित्र खो दिया है। इनकी दिशा कहां से तय होती है, क्यों होती है, ये हम सब जानते हैं। आम आदमी पार्टी को तय करना होगा कि विपक्ष के किसी नेता पर सीबीआई छापे पड़े तो आप भी बोलना सीखिए। आज हम आपको लिए बोल रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.