Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बिहार में शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रहे घोड़े, सामने आया केस तो पहली परतें खुलीं

बिहार में शराब पर बैन होने के बाद भी बड़े लेवल पर तस्कर शराब की तस्करी अलग-अलग तरीके से कर रहे है। इनको रोकने के लिए पुलिस की टीमें भी लगी हुई हैं। ऐसा ही अनोखा मामला शराब तस्करी का पश्चिम चंपारण जिले से आया है।

bihar West Champaran news
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक घोड़े को जब्त किया है और घोड़े पर लदी करीब 50 लीटर शराब बरामद की है। नौतन थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि कल छापेमारी के दौरान हमने एक घोड़े पर लदी 49.95 लीटर शराब बरामद की। शराब तस्कर मौके से भाग गया, लेकिन हमने उसकी पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घोड़े को किसी जिम्मेदार व्यक्ति को सौंप दिया जाएगा जो उसकी देखभाल कर सके। हम इस बारे में कोर्ट को भी सूचित करेंगे।

इससे पहले मार्च पकड़ी गई थी शराब

पुलिस ने घोड़े के साथ करीब 50 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। बता दें, इससे पहले भी मार्च महीने में शिवराजपुर से एक घोड़े के साथ 34 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई थी। इस दौरान भी तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी है। राज्य की पुलिस शराब की बिक्री करने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए मुस्तैद रहती है।

घोड़े के खाने का इंतजाम कर रही पुलिस

पहले तस्कर बाइक और वाहनों से शराब की तस्करी करते थे, लेकिन अब इन्होंने शराब तस्करी के लिए घोड़ों की मदद लेनी शुरू कर दी है। बहरहाल, जानकारी मिलने तक घोड़े को थाने में रखा गया है। नौतन पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। इस बीच घोड़े के चारे-पानी का इंतजाम पुलिस कर रही है। ये भी पढ़ें-  लालू परिवार को तेज प्रताप और अनुष्का का रिश्ता कबूल क्यों नहीं? 3 थ्योरी आईं सामने


Topics:

---विज्ञापन---