TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

तेज प्रताप यादव ने फूंका बगावत का चुनावी बिगुल, बदला पार्टी का झंडा, जन संवाद यात्रा पर निकले

Tej Pratap Yadav Election Campaign: तेज प्रताप यादव गुरुवार को वैशाली जिले के महुआ पहुंचे। वह फिलहाल समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनाव उन्होंने वैशाली जिले के महुआ विधानसभा से लड़ने के संकेत दिए हैं। पटना से महुआ पहुंचे तेज प्रताप की गाड़ी पर राजद का झंडा भी बदला हुआ नजर आया।

तेज प्रताप यादव ने फूंका चुनावी बिगुल।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है, लेकिन सभी पार्टी के नेता प्रचार में पूरी तरह जुट गए हैं। इसी बीच राजद से निष्कासित नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं। इस बार वजह है उनकी कार पर लगा नया झंडा, जिसने बगावत के संकेत और तेज कर दिए हैं। तेज प्रताप उस वक्त काफी चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अनुष्का यादव के साथ फोटो शेयर की थी। हालांकि, जब इस बात को लेकर मामला गरमाया तो तेज प्रताप ने फोटो डिलीट कर दिया। साथ ही अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया था।

तेज प्रताप ने पिता के खिलाफ फूंका बगावत का बिगुल 

इस घटनाक्रम के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह न तो उनके बयान हैं और न ही अनुष्का, बल्कि उनकी गाड़ी पर लगा नया झंडा है जो यह दर्शाता है कि तेज प्रताप ने पिता के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है।

'जन संवाद यात्रा' की शुरुआत

तेज प्रताप ने गुरुवार से अपने 'जन संवाद यात्रा' की शुरुआत कर दी है। पटना से महुआ के लिए रवाना होते वक्त उनकी गाड़ी पर आरजेडी का पारंपरिक झंडा नहीं दिखाई दिया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपनी नई राजनीतिक टीम तैयार कर ली है। इस टीम का नाम दिया गया है 'टीम तेजप्रताप' और आने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ से बतौर प्रत्याशी उतरने का ऐलान कर चुके हैं। बता दें कि 25 मई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए राजद और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया था। अब तेज प्रताप का झंडा बदलना और जन संवाद यात्रा शुरू करना साफ संकेत देता है कि वे अब अपनी राजनीतिक राह खुद तय करने को तैयार हैं।

नए झंडे से गायब है लालू की तस्वीर

राजद का झंडा हरे रंग का होता है, जिस पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के साथ-साथ उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह, लालटेन छपा होता है। जन संवाद पर जाते हुए तेज प्रताप की गाड़ी पर लगा झंडा पार्टी के झंडे से कुछ अलग था। उसका रंग पीला था और उस में नीचे हरे रंग की एक पट्टी थी। इस पर आरजेडी पार्टी का चिन्ह और लालू की फोटो झंडे से गायब थी।


Topics:

---विज्ञापन---