TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

89 करोड़ रुपये से तैयार होगा पटना का अत्याधुनिक शवदाहगृह, मिलेगी हर सुविधा

पटना के बांसघाट में बन रहा राज्य का पहला अत्याधुनिक शवदाहगृह जो न केवल सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि अंतिम संस्कार को एक सम्मानजनक और सुसंस्कृत अनुभव बनाएगा। 89.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह शवदाहगृह पटना और आसपास के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा।

State First Modern Crematorium in Patna
पटना के बांसघाट में एक नया और अत्याधुनिक शवदाहगृह बनकर तैयार हो रहा है जो न सिर्फ आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा बल्कि यह शहर के लोगों के लिए अंतिम संस्कार की एक सम्मानजनक और सुविधाजनक जगह बनेगा। पुराने शवदाहगृह की समस्याओं को देखते हुए इस नए शवदाहगृह का निर्माण किया जा रहा है जहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सरल और सुसंस्कृत बनाना है इसका मकसद पटना और आसपास के लोगों को एक साफ और पर्यावरण के लिए सुरक्षित जगह देना है।

पटना में राज्य का पहला आधुनिक शवदाहगृह

बिहार के राजधानी पटना में स्थित बांसघाट में बनेगा राज्य का पहला आधुनिक शवदाहगृह। यह शवदाहगृह पुराने शवदाहगृह से तीन गुना बड़ा होगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस परियोजना की कुल लागत 89.40 करोड़ रुपये है और यह 4.5 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन है। निर्माण कार्य मई तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इस शवदाहगृह का उद्घाटन किया जाएगा।

नई सुविधाओं के साथ बड़ा शवदाहगृह

पटना के बांसघाट में नया शवदाहगृह बन रहा है जो पूरी तरह से आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा। बुडको के इंजीनियरों के अनुसार पुराना शवदाहगृह सिर्फ 1.24 एकड़ में था और उसमें पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं। नया शवदाहगृह चार विद्युत शवदाह यूनिट, छह लकड़ी से जलने वाली और आठ पारंपरिक शवदाह स्थल के साथ बनेगा। यहां अंतिम संस्कार के लिए सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।

शवदाहगृह में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार

नए शवदाहगृह में कई नई सुविधाएं होंगी। यहां दो तालाब बनेंगे जिनका इस्तेमाल अस्थि विसर्जन और नहाने के लिए किया जाएगा। इन तालाबों में पानी गंगा नदी से पाइपलाइन के जरिए आएगा। इसके अलावा, परिसर में दो प्रतीक्षा कक्ष, दो प्रार्थना घर और दो पूजा हॉल भी होंगे। शवदाहगृह के साथ-साथ छह शौचालय ब्लॉक, एक कार्यालय, दो चेंजिंग रूम, प्रशासनिक कार्यालय, कैंटीन, मंदिर, स्टाफ क्वार्टर और 40 स्क्वायर मीटर का सब-स्टेशन भी होगा।

पुराने शवदाहगृह में सुधार कार्य

पुराने शवदाहगृह को भी सुधारने का काम चल रहा है। इसमें 4,260 वर्ग मीटर में वेंडिंग जोन, वेटिंग रूम, एक शौचालय ब्लॉक, चेंजिंग रूम, पार्किंग और बैठने के लिए शेड बनाए जाएंगे। इसके अलावा परंपरागत शवदाहगृह में अस्थि विसर्जन की व्यवस्था और गंगा जल शावर भी बनेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पटना और आसपास के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए आधुनिक और अच्छी सुविधाएं मिलेंगी जिससे यह जगह और भी सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनेगी।


Topics:

---विज्ञापन---